अपनी Email I’d ka password कैसे चेंज करे-
अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदलें और जीमेल अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंज करें.क्योंकि हमें समय-समय पर पासवर्ड चेंज करते भी रहना चाहिए मैं खुद अपने पासवर्ड को हर 3 महीने में चेंज करती हूं अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों
वह इसलिए क्योंकि कभी-कभी हमारी ही गलती के वजह से हमारे पासवर्ड दूसरे लोग को पता चल जाता है और वह हमारे अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए आपको भी समय पर पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए तो आइए जानते हैं कि पासवर्ड चेंज कैसे करते हैं अपनी Email I’d ka password कैसे चेंज करे
Table of contents
- Apni Gmail ID ka password Kaise change Kare
- Go to gmail.com
- Enter Password
- Go to Dashboard
- Import Tab
- Type current Password
- Enter New Password
- Final Step
अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदलें
अगर आप चाहते हैं क्या अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करना पर आपको यह नहीं पता कि यह होगा कैसे? फिर अपना जीमेल पासवर्ड भूल गए हैं और अभी आपको याद नहीं है तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है आज हम इस पोस्ट में आपको आसानी से बताएंगे कि आप अपने गूगल अकाउंट में जीमेल आईडी कैसे बदल सकते हैं
अगर आप यह सोच रहे होंगे कि पासवर्ड कैसे बदलना चाहिए तो दोस्तों इसके कई कारण हो सकते हैं आजकल के इंटरनेट युग में कोई भी हैकर आपके दोस्तों या जानने वाले आपके ईमेल अकाउंट को खोलने की कोशिश करते हैं इसे हमारा यह सुझाव है कि आप हर चार-पांच महीने में अपना पासवर्ड जरूर बदले इससे यह फायदा होगा कि आप अपने जीमेल आईडी को हैक करना बहुत मुश्किल होगा इसके गलत इस्तमाल करने से आप बच सकते हैं
गूगल ने अभी हाल ही में कुछ चेंज किया है जैसे जीमेल ईमेल आईडी का पासवर्ड बदलना पहले के मुकाबला आसान हो गया है काफी सिंपल स्टेप है जिससे कुछ ही मिनटों में आप अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं गूगल अकाउंट के साथ और कुछ प्रोडक्ट भी अटैच होते हुए इसका जीमेल के साथ YouTube Google AdSense broker Google drive का भी पासवर्ड चेंज हो जाएगा
Gmail email ID ka password Kaise badle
- सबसे पहले htttp/mail.google.com पर जाने और अपना ईमेल आईडी डालें और Next पर क्लिक करें अब आगे पासवर्ड डालें साइन इन करें
- आपको जीमेल अकाउंट ओपन हो गया है इसमें आप राइट साइड में ऊपर देखोगे तो एक gear type icon होगा यूज पर क्लिक करोगे तो menu open होगा उसमें आपको सेटिंग पर क्लिक करना है
- सेटिंग में हम बहुत सारे ऑप्शन दिखाएंगे जैसे कि general level inbox and account and import अब account and import बटन को दबाना है जिस में हमारे सामने change password में click करना है
- इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा जो आपको दोबारा लॉग इन करने के लिए पुराना पासवर्ड मांगेगा आप अभी का पासवर्ड डाले और साइन इन करें अपने आप पेज खुलेगा आपको दो बॉक्स दिखाएंगे जिसमें आपको दोनो में अपना नया पासवर्ड डालना है फ़िर चेंज पासवर्ड बटन में क्लिक करे
Forgot Password से Gmail Password Change कैसे करे
- अपने Mobile या Laptop में www.gmail.com पर जाए और यह बॉक्स में अपने e-mail I’d डाले और next में click करे
- आपको Forgot Password का option दिखाय देगा पर क्लिक करे
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे वह आपका Enter The Last Password You Remember लिखा दिखेगा बॉक्स में आपको पुराना पासवर्ड अगर आपको याद है तो वो डालना है।
- उसके बाद एक और बॉक्स आएगा जिसमे आपको Mobile number के दो last degit show होगा वह आपको अपना पूरा नंबर डालना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके फोन पर एक कोड आएगा जो आपको आगे डालना होगा
- ऐसा करते ही एक और नया बॉक्स खुलेगा जिस तरह आप अपना नया पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं आगे से जीमेल साइन इन करने के लिए वही पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा
बस इतना करते हैं आपका जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज हो जाएगा तो देखा आपने कितना आसान है forgot password se gmail password change करना ऐसे में आपको ऊपर दिया गया जितने भी तरिका बताया गया है आप फॉलो करके अपना जीमेल आईडी बदल सकते हैं अपनी Email I’d ka password कैसे चेंज करे
अगर आपका पासवर्ड किसी को पता चल गया हो तो वह पुराना पासवर्ड बदल कर आपके जीमेल अकाउंट को यूज करता है तो ऐसे में आपको ऊपर दिया गया तारिका अपनाना चाहिए ऐसा पासवर्ड चुनने की किसी को भी अंदाजा लगाना मुश्किल हो आप अपनी सुरक्षा के लिए हर तीन या चार महीने में अपना जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करते रहे
जीमेल आईडी से जुडी कोई जानकारी के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं अगर आपको मेरी या पोस्ट में कुछ पूछना हो या हमें कोई सुधार करना हो तो आप हमें जरूर बताएं मैं आप इसी तरह की नई-नए जानकारी लेकर आती रहूंगी आप हमारे पोस्ट को उन दोस्तों को जरूर पोस्ट करें जो अपना ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं