गोरा होने का उपाय अगर आप अपना चेहरा को गोरा बनाना चाहते हैं या मुलायम बनाना चाहते हैं आप इसे पूरा पढ़े, हर कोई चाहता है कि हम गोरा हो जाए ऐसा क्या लगाने की फेस हमारा गोरा दिखाइ दे. एक से एक ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करते हैं हम स्किन पर और लास्ट में हमारी स्किन लूज हो जाती है इसमें झुर्रियां पड़ जाती हैं क्योंकि इसमें हम एक से एक केमिकल युक्त वाली क्रीम अप्लाई करते हैं.किस लिए गोरा दिखने के लिए.आप अपनी डाइट में ध्यान देंगे तो आपको कोई भी क्रीम या फेस वॉश लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपना चेहरा को ग्लोइंग बनाने के लिए सबसे पहले अपने डाइट में ध्यान दें और जो मैंने आपको घरेलू नुस्खा बताया है
गोरा होने के घरेलू उपाय गोरा होने का उपाय
चेहरे को गोरा बनाना चाहते हैं या अपने चेहरे को मुलायम बनाना चाहते हैं तो आपको इसे पूरा पढ़िए।क्योंकि मैं आपको इस लेख में ऐसा घरलू नुस्खा बताने वाली हूं जिस की मदद से आप अपने चेहरे को गोरा बना सकते हैं और चेहरे के त्वचा को मुलायम कर सकते हैं आपको मैं एक घरलू उपाय बताउंगा,आपको क्या करना है सबसे पहले आपको एलोवेरा ले लेना है और आपको उससे जेल निकलना है।
एलोवेरा जेल आप एलोवेरा से निकाल ले और उससे एक प्लेट में रखे उसके बाद आपको आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला लेना है आप उसमें हल्दी पाउडर मिला ले उसके बाद आपको आधे नींबू का रस देना है आपको हमें एक चम्मच नारियल तेल डाल देना है जो आपके पास उपलब्ध होता है।
चार-पांच चीजें होती हैं आप अच्छे से मिला लें क्योंकि जितने अच्छे तरह से आप इस्तेमाल करेंगे उतनी अच्छी तरह के से आप उससे फायदा उठा सकते हैं।आपको क्या करना है मिक्सर की मदद से उन्हें मिलाना है क्योंकि आप मिक्सर का इस्तमाल करेंगे तो अच्छे से एक दूसरे से घुल पाएंगे आप चाहें तो इसे आप इस चम्मच की मदद से मिला सकते हैं।
यह बिल्कुल पानी जैसा पतला हो जाए तो आप इस घरलू उपाय को आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।आप इसे आधे घंटे तक लगे रहने दे आप इस उपाय को दिन में एक बार जरूर लगाएं अगर आप इसे अपने चेहरे पर लगते हैं तो आपके चेहरों में चमक आ जाएगी
टमाटर से बनाए चेहरा गोरा गोरा होने का उपाय
आप एक टमाटर से हज़ारों रूपए कैसे बचा सकते हैं पार्लर ना जाकार मैं आपको बहुत ही इजी तरिके से यह उपाय बताउंगी।चेहरे की त्वचा को गंदगी को बाहर निकालने में मदद करती हैं सबसे पहले आपको एक टमाटर ले लेना है एक कटोरा में आप हल्दी ले ले और चीनी ले ले टमाटर काट कर आप उसमें हल्दी और चीनी लगा ले और इस्तेमाल करें अपने चेहरे पर लगाएं ध्यान रखें कि टमाटर लाल होनी चाहिए आप ठंडे टमाटर का इस्तेमाल करें।
टमाटर से आपकी डेड स्किन बाहर निकल जाति है और हमारी स्किन की जो गंदी होती है वह भी बाहर निकल जाती है आप इसे अपने हाथ पैर में भी लगा सकते हैं यह आपको चेहरे पर चमक लाने में बहुत मदद करेगी
त्वचा को दूध जैसा गोरा बनाने का घरेलू उपचार
आजकल हर कोई चाहता है कि उसके चेहरे पर चमक हो चाहे लड़का हो या लड़की।तो आज इस लेख में मैं आप लोगों को चेहरे में चमक लाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रही हूं।सबसे पहले है स्टीम यानि भाप जब आप चेहरे पर भाप लेते हैं तो जो त्वचा के Dead skin होती है बाहर निकालने में मदद करती हैं
गुलाबजल गुलाब जल यानी की रोज वॉटर जिसे आप चेहरे पर फेस पैक में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट चेहरा में भी लगा सकते हैं
कॉफी पाउडर कॉफी का पाउडर लेना है और उसमें कच्चा दूध मिलाना है और प्राथमिकी इसे स्क्रैप जैसा लगा ले आपका चेहरा एकदम चमकने लगेगा
lemon juice अगर आपके चेहरे में ब्राउन कलर के दाने हैं तो आप नींबू के जूस का इस्तेमाल करें इसके रेगुलर इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की दाग बिल्कुल साफ हो जाएगी और चेहरा चमकने लगेगा।
5 मिनट में चेहरा साफ और गोरा करने का घरेलू नुस्खा गोरा होने का उपाय
आजकल बाजार में ऐसे बहुत सारी क्रीम उपलब्ध है जिसे आपके चेहरे की दाने दाग और गोरा करने में सहायता करती हैं।लेकिन दोस्तों यह आपके लिए बिलकुल सेफ नहीं है क्योंकि समय तक इसका इस्तमाल करने से आपकी त्वचा के लिए फायदेमद सबित नहीं हो सकते
लम्बे समय तक अगर आप कोई फेयरनेस क्रीम का इस्तमाल करते हैं तो बाद में आपके स्क्रीन को झुर्रियां दे देता है आपकी त्वचा को बीमार कर देता है।लेकिन दोस्तों यादी आप कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा ही और आपके सेहत के लिए भी अच्छी सबित हो सकती है
नींबू दोस्तों निम्बू में ऐसे बहुत सारे तत्व होते हैं जो हमारे स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं इस्मीन एंटी ऑक्सीडेंट होता है साथ में इस्मीन विटामिन सी होता है और दोस्त आप सभी लोग जानते हैं कि नींबू का प्रयोग करके चेहरे को गोरा कर सकते हैं।
एक चमक की मात्रा में नींबू की मात्रा ऐड करेंगे और उसमें कॉफी दाल देना है उसमें दो छम्मच चीनी ऐड कर देना है दोस्त चीनी हमारे तवाचा को नरम करता है और हमारे तवाचा को चमक लती है फिर से आप अच्छी तारिके से मिला ले और अपने चेहरे पर त्वचा हो या हाथ जोड़ी हो कम से कम 5 से 10 मिनट तक लगा ले फिर से आप साफ पानी से धो ले
गोरा होने का उपाय आपको पहली बार में ही इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा आपकी स्किन बिल्कुल गोरा और ब्राइट हो जाएगा दोस्त इसमें कोई दोहराई नहीं है कि यह नुस्खा काम नहीं करेगा अगर आप 4 से 5 दिन इसका रेगुलर इस्तमाल करे तो इसका रिजल्ट बहुत अच्छा होगा।
चेहरा हमेशा खूबसूरत कैसे रखें गोरा होने का उपाय
आज कल के भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने चेहरे पर ध्यान नहीं दे पाते न उनका फेस पैक लगाने का समय रहता है ना ही क्रीम लगा पाते हैं ना ही दुनिया भर के झंझट कर स्किन पर ध्यान दे पाते हैं कम ऐसा रहता है कि 2 मिनट का भी समय नहीं रहता।
बहार की बाजार की कुछ चीज होती है जो बिलकुल आसनी से मिलती है फेस पैक लगान चेहरा साफ किया एक मिनट में सारा झंझट खत्म कर देते हैं।मैं आपको ऐसी चीज बताने वाली हूं, जिससे आपको आसनी भी होगी और कोई परेशानियां भी नहीं होंगी और आपका समय का भी बचत होगा
रोज सुबह सबसे पहले आप फल खाएं सुबह उठाएं आप रोज सुबह केला खाएं और उसके छिलके को अपने चेहरे पर रगड़ दो फिर टाइम नहीं मिलेगा संतरा कहे या संत्रे के छिलके को भी अपना चेहरे पर राग ले और मुंह धो लें फिर आपने तरबुज खाया छिलका अपने चेहरे पर लगा और फेंक दे
रोज आप चेहरे को फ्रूट के छिलके से साफ कर लेते हैं फ्रूट आपके शरीर के लिए भी लाभ है और उसकी छिलके आपकी स्किन के लिए फायदे सबित हो सकते हैं ऐसा करने से आपको किसी भी तरह के Facewash चेहरे में इस्तेमाल करने का जरूरी नहीं पड़ेगा आपको इतना बढ़िया असर होगा कि आप भूल नहीं पाएंगे
त्वचा के कालापन का कारण क्या है गोरा होने का उपाय
मैं आपको बताऊंगा कि स्किन के कलापन का करण क्या है मुंह के आस पास के कालेपन का करण क्या हो सकता है सोने समय अगर आपके मुंह से थूक निकलताहै, यह थूक आपके स्क्रीन को इरिटेट कर सकता है
अगर आप मुंह के त्वचा को रगड़ते हों।या मुंह के आस पास में आप थूक लगते हैं या बार-बार आप अपने मुंह को snaks करते हैं तब भी यह निशान होने के चांस हो सकते हैं।यह ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती हैं
केमिकल युक्त वाली क्रीम लगाने से भी आपकी स्किन में काले धब्बे हो सकते हैं या पूरी स्किन काली हो सकती है आप ध्यान रखना की यह क्रीम आप बिना डॉक्टर की सलाह के इसे आप कभी भी अपने चेहरे पर न लगाय। रासायनिक युक्त क्रीम लगाने से आपकी त्वचा पतली भी हो सकती है और काली भी हो सकती है।
त्वचा के कलापन में केला से लाभ
फेशियल से 20 गुना ज्यादा निखार न चेहरा काला पड़ेगा न झुरिया बूढ़ापे तक जवानी रहेगी।दोस्तों मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं आपके त्वचा में आप केला से किस प्रकार लाभ उठा सकते हैं जिससे आपके चेहरे का कालापन दूर हो जाए
मैं जो केला का उपयोग बताऊंगा जा रही हूं उससे आपका चेहरा में इतना अच्छा निखार आएगा कि आप अपना चेहरा बार-बार शीशे में देखने का मन करेगा या बहुत ज्यादा असरदार है गोरा होने का उपाय
आपको क्या चाहिए यहां पर आपको चीनी पीसा हुआ एक पका हुआ केला और आपको चाहिए ऑलिव ऑयल।अगर आपके पास ऑलिव ऑयल उपलब्ध नहीं है तो आपको इसकी जगह में आपकी त्वचा में जो ऑयल सूट करता है आप इस्तेमाल कर सकते हैं।आपको एक हनी लेना है एलोवेरा और गुलाबरी।
आपको केले के छिलके को निकल कर आधा केला काट ले आप इसके छिलके को साइड में रख दे केले के छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए आप जितना ज्यादा पका हुआ केला लोग आपके चेहरे पर उतना ही असर होगा केले को अच्छी तरह आप मिला ले 1/4 छम्मच गुलाब जल मिला ले आधा छम्मच एलोवेरा जेल मिला ले एक चम्मच जैतून का तेल डाल दे
इन सारी चीजों को डालने के बाद आप उसे एक बार अच्छे से मिला लें।एकादम चिकने बनना चाहिए आपको केले के छिलकों को फेकना नहीं है आप केले के छिलके में थोड़ा सा शुगर पाउडर डाल दें आप केले के छिलके की सहायता से जो आपने फेस पैक बनाया है आप अपने चेहरे पर पूरा लगा ले।
आपकी स्किन बहुत ज्यादा रूखी सुखी रहती है तो यह आपके स्किन में बहुत ज्यादा ग्लो लाएगा और आपके चेहरे में नमी बनी रहेगी आपकी चेहरे के स्किन को बिलकुल भी ड्राई नहीं होने देंगे।एकादम प्राकृतिक है
त्वचा के कलापन में चावल का लाभ
3 दिन चावल के पानी से मुंह धोए फिर देखे चेहरा कैसे गोरा और चमकदार होगा आप अपने चेहरे पर चावल का पानी बनाकर अपने चेहरे में लगाएंगे आपका चेहरा पहले से कहीं ज्यादा चमकदार हो जाएगा बेदाग हो जाएगा आपकी त्वचा को यह टाइट करेगा।लाइट करेगा और ब्राइटन लुक देगा बहुत ही इजी है इसमें कोई टाइम वेस्ट नहीं है और सबसे अच्छी बात की आप इसे स्टोर करके रख सकते हैं।
इसे कोई भी इंसान लगा सकता है अगर आप 15 साल की है तो भी लगा सकते हैं अगर आप 60 से 80 साल के हैं तो भी लगा सकते हैं बॉयज एंड गर्ल्स कोई भी लगा सकता है आपने स्किन को ग्लोइंग और प्रभावी बना सकते हैं
सबसे पहले आप एक बरतन ले आप उसमें आधा कटोरी चावल डालना है और एक गिलस पानी डालना है और इसे आप पूरी रात के लिए भीगोकर रख देना है पानी जो आप इस्तेमाल करेंगे वह फिल्टर वाटर का इस्तेमाल करेंगे जब आप सुबह उठाएंगे तो आपका जो पानी है वह बिल्कुल सफेद हो चुका होगा वह बहुत ही ज्यादा असरदार पानी है आप छलनी के मदद से छान ले आप फ्रिज में भी स्टोर करके रख सकते हैं।
इस चावल को आप एक कप पानी में हल्का सा उबाल ले आप उसके ऊपर का जो पानी होगा हमें अलग कर लेना है ताकि जितना भी चावल में असर था वह हमें दोबारा से उसका पानी अलग कर लिया।
आप अपने चेहरे को फेस वॉश से धो ले किसी भी समय आप इसमें कॉटन बेल छोड़ दें करनी है आप अपने चेहरे पर गार्डन पर कान पर अच्छी से लगा ले लगाने के आधे घंटे बुरा अपना चेहरा को ठंडा पानी से ढो लेना है अगर यह पानी आप रोजना अपने चेहरे पर लगाएंगे तो आपको पता चलेगा की आपकी स्किन पहले से ज्यादा ग्लोइंग हो गई है।
How to get bright and glowing skin at home
काली त्वचा से मुक्ति पाने के लिए केसर का उपयोग
दोस्तों आपको केसर के अनेक फायदे हैं।बहुत ही महंगा चीज होता है 1 gram का दाम 1000 होता है केसर से बने ये सात ब्यूटी पैक बदल देंगे आपका लुक।दोस्तों केसर में ऐसे बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट होते हैं जैसे नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट और कॉस्मेटिक में इस्तमाल किए जाते हैं
ग्लोइंग स्किन के लिए केसर एक कटोरी में एक चम्मच शहद ले और उसमें केसर के 5,6 धागे डालें अच्छी तरह से मिलाकर फेस पैक बनाएं।चेहरे पर लगाये 15 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धोए रोजना इस पैक का इस्तमाल करने पर त्वचा के रंग में निखार आता है
किल मुहंसों के लिए केसर दो चम्मच तुलसी के रस में चार-पांच धागे केसर के 10 मिनट के लिए भीगो कर रखें फिर कॉटन बॉल की मदद से रस को किल मुहंसों पर 30 मिनट के लिए लगाकर रखें।ऐसा एक दिन छोडकर एक दिन करने से किल मुहंसे खत्म होते हैं।
काली स्किन से बचने के लिए आपका खान-पान
चमकती या स्वस्थ त्वचा के लिए डाइट में जरूर दे ध्यान।आपने यह कई बार सुना होगा कि जो आप खाते हैं वह आपके चेहरों पर भी झलकती है अगर आप एक अच्छी डाइट लेते हैं तो एक दमकती त्वचा पा सकते हैं। आज हम ऐसे ही दो चीजों के बारे में आपको बता रहे हैं
टमाटर विटामिन सी और केराटिन का एक अच्छा स्त्रोत है लाइकोपीन एक फाइटोकेमिकल होता है जो टमाटर को लाल बनाता है टमाटर त्वचा को चमकती त्वचा प्रदान करता है, यह त्वचा को प्रभावित करने वाले जड़ को समाप्त करता है, यह सूर्य के किरण से भी बचाता है।टमाटर को अपने आहार में शामिल करने के लिए आप टमाटर के जूस या सूप का सेवन कर सकते हैं
ग्रीन टी आपके त्वचा को नुक्सान और एजिंग से बचाता है इसमें अजिंग नामक कंपाउंड पाया जाता है जो आपके त्वचा को कई तरह से बेहतर बनाने का काम करता है ग्रीन टी के नियमित सेवन से आपके आपकी त्वचा में काफी ग्लोइंग आ सकता है एएपी सुबह की शुरुआत में green tea से कर सकते हैं
ग्लोइंग स्किन के लिए आप इन दो चीजों का अपना डाइट में इस्तेमाल जरूर करें।
चमकती त्वचा के लिए भोजन क्या ले
दोस्त हम सभी चाहते हैं कि हमारा त्वचा सुंदर साफ और निखार हुआ बिना बेदाग का हो और इसके लिए ना जाने कितने सारे क्रीम पाउडर या फिर केमिकल क्रीम लगाते हैं जो हमारे चेहरे के उपरी पार्ट्स को काम करता है ना कि अंदर से इसका जो असर होता है जो कुछ ही समय के लिए होता है
आज मैं आपको बताऊंगा ऐसे स्किन फूड के बारे में जो आपको अंदर से न्यूट्रिशन प्रोवाइड करेगा जो आपका चेहरा खिला,बिना निशान वाला ग्लोइंग दिखाएगा बिना साइड इफेक्ट के।
आपकी स्किन का नुकसान होने का कारण क्या है अगर आप सही से टाइप नहीं लेते हैं बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं आप नीद अच्छी ना लेते हैं आपकी उम्र बढ़ा रही है यह सारी चीज अगर आपके साथ हैं तो आपकी स्किन डैमेज होते चले जाएंगे।
हमारी स्किन को ग्लोइंग लाने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है विटामिन मिनरल्स एंटीऑक्सीडेंट यह तीन चीजें हमारी स्किन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती हैं।तब भी होगा जब आप डाइट में ध्यान देंगे आप ज्यादा से ज्यादा फ्रूट्स खायें पानी पी ले दिनों में जितना हो सके पीने की कोशिश करें
आप अपनी डाइट में ध्यान देंगे तो आपको कोई भी क्रीम या फेस वॉश लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपना चेहरा को ग्लोइंग बनाने के लिए सबसे पहले अपने डाइट में ध्यान दें और जो मैंने आपको घरेलू नुस्खा बताया है उन नुस्खे में आप जरूरी आजमाएं।
कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपनी उम्र से छोटे नजर आते हैं तो कुछ लोग अपनी उम्र से बड़ी नजर आते हैं असल में उनकी त्वचा की चमक है वह अलग से नजर आती है।चेहरा चमकता है तो नूर होता है,लालिमा होती है,ललक होती है,उम्र से छोटे नजर आते हैं अगर बाल सफेद हो तो भी इंसान सुंदर दिखता है।