राशन डीलर की शिकायत कैसे करे

ration dillar

राशन डीलर की शिकायत कैसे करे

राशन डीलर की शिकायत कैसे करेhttps://myrationcard.in/ration-dealer-ki-complaint-kaise-kare/

राशन डीलर की शिकायत कैसे करे-राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसके जरिए आपको सस्ता अनाज मिलता है यह अनाज डीलर्स के जरिए वितरीत होता है लेकिन कई बार राशन डीलर्स लोगों के साथ हेरा फेरी करते हैं राशन डीलर की शिकायत कैसे करे |राशन डीलर की शिकायत कैसे करे जैसे राशन डीलर अच्छी क्वालिटी का राशन ब्लैक में बेचकर बेकार राशन लोगो को देते हैं और कई बार तय मात्रा में राशन न देकर कम राशन लोगों को देते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है

Winter hair fall solution

राशन डीलर की शिकायत कैसे करें?कई उचित मूल्य की दुकान में ऐसा देखा गया है कि राशन कार्ड धारक को निर्धारित मात्रा में राशन नहीं दिया जाता है इसके साथ ही समय पर देने में भी राशन डीलर गंभीर नहीं रहते,अगर किसी भी राशन डीलर के द्वारा राशन वितरण में लापरवाही किया जाता है तो इसकी शिकायत खाद विभाग को किया जा सकता है |राशन डीलर की शिकायत कैसे करे

राशन डीलर काम में इसीलिए लापरवाही कर पता है क्योंकि अधिकतर लोगों को यह नहीं पता कि डीलर की शिकायत कहां करें और कैसे करें लेकिन जब तक राशन कार्ड धारक थोड़ा जागरुक नहीं होंगे तब तक राशन डीलर अपने काम के प्रति लापरवाही करते रहेंगे इसलिए आपको ज जानना बहुत जरूरी है कि राशन डीलर की शिकायत कैसे करें हम इसके बारे में आपको पूरी जानकरी देते हैं| राशन डीलर की शिकायत कैसे करे

राशन डीलर की शिकायत कहां करे

 

राशन डीलर की शिकायत करने के लिए सभी राज्यों के खाद विभाग ने राशन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है आला आपके सभी हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जिसके जारी आप राशन डीलर का शिकायत कर सकते हैं शिकायत करने के लिए आप इसमें कॉल भी कर सकते हैंhttps://mysmartcomputer.com/wp-admin/post.php?post=3933&action=edit

  • आंध्र प्रदेश 1800-425-2977
  • अरुणाचल प्रदेश 03602244290
  • असम 1800-345-3611
  • बिहार 1800-3456-194
  • छत्तीसगढ 1800-233-3663
  • गोवा 1800-233-0022
  • गुजरात 1800-233-5500
  • हरियाणा 1800-180-2087
  • हिमाचल प्रदेश 1800-1800-8026
  • झारखंड 1800-345-6598
  • कर्नाटक 1800-425-9339
  • केरल 1800-425-1550
  • मणिपुर 1800-345-3670
  • मेघालय 1800-345-3670
  • मिजोरम 1800-222-222-789
  • नगालैंड 1800-345-3704
  • ओडिशा 1800-345-6724/6760
  • पंजाब 1800-3006-1313
  • राजस्थान 1800-180-6127
  • सिक्किम 1800-345-3665
  • तमिलनाडु 1800-425-5901
  • तेलंगाना 1800-4250-0333
  • त्रिपुरा 1800-345-3665
  • उत्तर प्रदेश 1800-180-0150
  • उत्तराखंड 1800-180-2000
  • पश्चिम बंगाल 1800-345-5505
  • दिल्ली 1800-110-841
  • जम्मू 1800-180-7106
  • कश्मीर 1800-180-2068
  • अंडमान और निकोबार 1800-343-3197
  • चंडीगढ़ 1800-180-2068
  • दादरा और नगर हवेली 1800-233-4004
  • लक्षद्वीप 1800-425-3186

राशन डीलर की शिकायत कैसे करें ऑनलाइनhttps://www.herzindagi.com/hindi/society-culture/how-can-i-complaint-against-ration-dealer-article-208521

अगर राशन डीलर का शिकायत नंबर आपको मदद नहीं मिल रहा है या आपकी बात नहीं हो रही है तो आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं राशन डीलर की ऑनलाइन शिकायत करने के लिए निचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको एनएफएसए की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करे
  • इसके बाद मेनू में Citezen Corner ऑप्शन को सेलेक्ट करे
  • फिर Online Grieavance ऑप्शन को सेलेक्ट करे
  • आप सभी राज्यों की लिस्ट खुलेगा इसमें अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें
  • आपके राज्य का शिकायत रजिस्टर पेज खुलेगा
  • इसके बाद आपकी क्या शिकायत है उसके बारे में पूरा विवरन देना है
  • शिकायत से संबंध कोई दस्तावेज़ आपके पास है तो यूज अपलोड कर देना है
  • सभी विवरन भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद सबमिट कर देना है
  • इस तरह राशन डीलर का शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं

इस तरह अगर आपको समय पर और निर्धारित मात्रा में राशन नहीं मिल रहा है आप हेल्प लाइन नंबर की मदद से ऑनलाइन सुविधा के द्वारा शिकायत कर सकते हैं शिकायत के बाद खाद विभाग उसकी जांच करेगा और शिकायत सही पाने जाने पर राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

राशन डीलर की शिकायत कैसे करेंइसकी पुरी जानकारी हमने यहां बताया है अब कोई भी राशन कार्ड धारक बिना किसी परेशानी के अपने राशन डीलर की शिकायत कर पाएगा अगर शिकायत करने में आपको कोई भी परेशानी आ रही हो या आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे हम बहुत जल्दी आपको जवाब देंगे

राशन डीलर की शिकायत करने की जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत जरूरी होती है इसीलिये यह जानकरी को व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक में शेयर जरूर करें इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से संबंधधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान करेंगे अगर आप नए-नए जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो गूगल सर्च बॉक्स में www.mysmsrtcomputer.com मे सर्च जरूर करे।