शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए-Share Market in Hindi

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए-Share Market in Hindi-

इस पोस्ट में आप जाने की शेयर मार्केट क्या होता है और शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाते हैं और डीमैट अकाउंट क्या होता है और कैसे खोले

शेयर बाजार का अर्थ होता है शेयर बाजार में किसी सुचिबद्ध कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने बेचने की जगह है भारत में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज नाम के दो प्रमुख शेयर बाजार हैं जिसके माध्यम से शेयर खरीदें और बेचे जाते हैं कंपनी शेयर कैसे issue करती है सबसे पहले Company अपने शेयर की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करवा कर लाती है और अपने शेयर स्वयं द्वारा निर्धारित किए हुए मूल्य पर पब्लिक को देती है एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद शेयर बाजार में आ जाते हैं और स्टॉक एक्सचेंज और ब्रोकर्स के माध्यम से निवेश द्वारा आपस में खरीदे और बेचे जाते हैं

शेयर की कीमत कैसे बदलती है

IPO लेते समय शेयर की कीमत कंपनी तय करती है लेकिन एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद शेयर मार्केट की डिमांड और सप्लाई के आधार पर बदलता रहता है यह डिमांड और सप्लाई company द्वारा समय-समय पर दी गई महत्त्वूर्ण जानकारी के आधार पर बदलाव होती है अगर शेयर खरीदने वालों के सख्या बेचने वालों से ज्यादा होंगे तो शेयर की कीमत बढ़ेगी और बस उसका उल्टा यानी बेचने वालों की सख्या खरीदने वालों से ज्यादा है तो कीमत कम होगी शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए-Share Market in Hindi

SENSEX क्या होता है

सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सुचकांक है और सेंसेक्स का निर्माण BSE राज्य की शीर्ष 30 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण के आधार पर किया जाता है अगर सेंसेक्स बढ़ता है तो इसका मतलब है कि BSE मेरा रजिस्टर्ड ज्यादा कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी तरह सेंसेक्स गिरता है तो इसका मतलब होता है कि कंपनी ने खराब प्रदर्शन किया है

NIFTY क्या है

निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सुचकांक है इसका निर्धारण NSE टॉप 50 कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर किया जाता है अगर निफ्टी बढ़ता है तो इसका मतलब होता है कि कंपनी अच्छा प्रदर्शन किया है और निफ्टी घटता है तो इसका अर्थ होता है कि कंपनी ने खराब प्रदर्शन किया है

DEMAT ACCOUNT क्या है

जिस तरह बैंक खाते में रूपया जमा करते हैं उसी तरह डीमैट खाते में भी निवेश से संबंध सभी सुरक्षा जैसे CR bond’s, government, securities ,mutual fund etc. electronic form में स्टोर किया जाता है 

TRADING ACCOUNT क्या है

ट्रेडिंग अकाउंट का इस्तेमाल आपके शेयर बिजनेस में Sale और Purchase करने के काम आता है या अकाउंट आप किसी अच्छे ब्रोकर के पास खोल सकते हैं ऑनलाइन सीधा होने के कारण आप इसे खाते की मदद से कभी भी ख़रीद और बेच सकते हैं

डीमैट खाता कैसे खोले |

डीमैट अकाउंट खुलने के लिए जरूरी है कि आप किसी बेस्ट ब्रोकर से ओपन करें जैसे जेरोधा में अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कुछ भी मिनट में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं और शेयर खरीद और बेचना शुरू कर सकते हैं

डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी

  • PAN card
  • Aadhar card
  • income Proof
  • cancel cheque
  • signature
  • live photo

इन सभी डॉक्यूमेंट को जमा करते ही इस बात को ध्यान में रखें कि आपका नाम सही और स्पष्ट लिखा गया है या नहीं

अपनी Email I’d ka password कैसे चेंज करे

शेयर खरीदना और बेचना

सबसे पहले आपको ज़ेरोधा में डीमैट अकाउंट खोल लेना है जो कि बहुत आसान है इसके बाद जब डीमैट अकाउंट एक्टिव हो जाए तो आप लॉगिन करके पहले शेयर रिसर्च करेंगे कि आप कौन सी कंपनी का शेयर खरीदने में आपको ज्यादा फायदा होगा शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए-Share Market in Hindi Share दो तरह से ख़रीद सकते हैं एक तो सुबह ख़रीद का शाम को बेचने के लिए इसको इंट्रोड ट्रेडिंग बोलते हैं दूसरी आप होल्ड करने के लिए कुछ दिन या महिनो के लिए दोनो ही तरिके अपनी जगह पर अच्छे हैं लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना बेस्ट होता है जिससे लॉस कम फायदा ज्यादा होता है

तो दोस्तों आपको कैसा लगा मेरा ये पोस्ट आप हमें कमेंट में जरूर बताएं मैं आपको इससे संबंधित और भी जानकरी देते रहेंगे आप हमारे पोस्ट को पढ़के अपने दोस्तों में शेयर करे वो भी इस पोस्ट को पढ़के लाभ उठाये  ज्यादा जानकारी के लिए ये विडिओ देखे https://www.youtube.com/watch?v=7J9GB7A0rAM

Leave a Comment