Moral Story in Hindi

Short Stories In Hindi With Moral For Kids

जब भी कभी कहानियों का जिक्र होता है तब बच्चों का भी जिक्र जरूर किया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि कहानि बच्चों को ज्यादा पसंद होती है ये कहानियों हि वो माधयम है जिससे यकीनन उन्हें नई प्रेरणा मिलती है,और साथ ही जीवन को सही तारिके से जीने का सिख मिलाती हैं

इन बच्चों की कहानियों में भी आपको काफी चीजों को देखने को मिलेंगे मेरे कहने का मतलब है कि इन कहानियों के लेखक बहुत से अलग प्रकार की कहानियों बच्चों के लिए लिखते हैं जैसे की राजा रानी की कहानी जागरूकता की कहानी भुतों की कहानी पक्षियों की कहानी और ऐसे बहुत कुछ लेकिन सभी कहानियों में कुछ ना कुछ सिख अवश्य आपको सीखने के लिए मिलेंगे

100 short moral stories. Moral For Kids

अक्सर आपने अपने बड़े बुजुर्गों को यह कहते हुए जरा सुना होगा उनके समय में उन यहां कहानियां उनके दादा दादी नाना या परिवार के बड़े बुजुर्ग ही सोते समय सुनैया करते थे लेकिन समय के साथ-साथ सब कुछ बदलेगा लगा है अब बच्चों को अपने गांव जाते हुए काफी कम ही देखते होंगे वह ज्यादा समय अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ही व्यटित करते हैं ऐसे में उन कहानी सुनाने का मजा नहीं मिल पाता जो कि पहले के लोगों ने अनुभव किया होगा हमें दुख है कि आपको या खुशी से वंचित होना पड़ रहा है लेकिन हां हमारी यह कोशिश रहेगी की कि आपको भी हम वही सब इस कहानियां सुनाने का मौका मिले तो फिर बिना देर किए हुए हुए वह सब कहानियों का मजा लेते हैं जो आपको जरूर से आनंद प्रदान करने वाली हैं

यादी आप भी अपने बच्चों को कुछ ऐसी ही अनोखी हिंदी कहानियां सुनाना चाहते हैं तब आप यहां से उन कहानियों को पढ़कर जरूर सुना सकते हैं

1.शेर और चूहे की कहानी

एक बार की बात है जब एक शेर जंगल में सो रहा था उस समय एक चूहा उसके शरीर में ऊचल कुद करने लगा।अपने मनोरंजन के लिए इसे शेयर की नींद खराब हो गई और वह रूठ गया साथ में गुस्सा भी हो गया

वही फिर वो जैसे ही चूहे को खाने को हुआ तब चुहे ने उसे विनती करि की वह इस्तेमाल आजाद कर दे और वह उसकी कसम देता है की कभी यादी उसकी जरूरत पड़े तब वह जरूर से शेर की मदद के लिए आएगा चूहे की साहसी को देख कर शेर बहुत हंसा और उसे जाने दिया

कुछ महिनो के बाद एक दिन को शिकारी जंगल में शिकार करने आए और उन्हें अपने जाल में शेर को फसा लिया।वही उसे अनहोने एक पेड से बंद भी दिया ऐसे में परेशान शेर खुद को छुड़ाने का बहुत प्रयास किया लेकिन कुछ न कर सके ऐसे में वह जोर से दहाड़ने लगा।

उसकी दहाड़ बहुत दूर तक सुनाई देने लगी वही पास के रास्ते से गुजर रहा था और जब उसने शेर की दहाड़ सुनी।तब आभास हुआ की शेर तकलीफ में है जैसे चूहा शेर के पास पंहुचा वह तुरत अपनी दातो से जाल को कुतरने लगा और जिसके शेर कुछ देर में आज़ाद भी हो गया और उसने चूहे को धन्यवाद दी बाद में दोनो साथ मिलकार जंगल की तरफ चल गए।

100 short moral stories.

इस कहानी से हमें यह सिख मिलती है कि उदार मन से किया कार्य हमेशा फल देता है।

2. लालची शेर की कहानी

गर्मी के 1 दिन में जंगल के एक शेर को बहुत जोरों से भूख लगी इसी वह इधर उधर खाने की तलाश करने लगा कुछ देर खोजने के बाद उससे एक खरगोश मिला लेकिन खाने के बदले में उसे छोड़ दिया क्योंकि वह बहुत ही छोटा लगा

कुछ डर धुंधने के बुरे इस्तेमाल रास्ते में एक हिरण मिला उसे उठाया किया लेकिन क्योंकि वहां बहुत से खाने की तलाश कर रहा था ऐसे में बहुत ठक गया था जिसके कारण वह हिरण को पकड़ नहीं पाया

अब जब उससे कुछ सीखने को नहीं मिला तब वह वापस खरगोश को खाने के विषय में सोचा वहीं जब वह वापस उसी स्थान में आया था वहां पर कोई खरगोश नहीं मिला अब शेर काफी दुखी हुआ और बहुत दिन तक भुखा ही रहना पड़ा

सिख

इस कहानी से हमें यह सिख मिलाती है कि अधिक लोभ करना कभी भी फलदायक नहीं होता है

3.सुई देने वाली पेड़ की कहानी

एक जंगल के पास दो भाई रहा करते द इन डोनों में से जो भाई बड़ा था वह बहुत ही खराब बरताव करता था छोटे भाई के साथ जैसे कि वह प्रतिदिन छोटे भाई का सब खाना खा लेता था और साथ में छोटे भाई के नए कपडे भी खुद पाहन देता था

एक दिन बड़े भाई ने किया कि वह पास के जंगल में जाकार कुछ लकियां लेगा जैसे कि वह बाद में बाजार में बेच देगा तो उससे कुछ पैसे आ जाएंगे जैसे ही वह जंगल में गया 1वहा बहुत सारा पेड काटा फिर ऐसे ही एक के बाद एक पेड कटे हुए वह एक जादुई पेड पर ठोकर खाई

ऐसे में पेड़ ने कहा हैं मेहरबान सर कृपा मेरी शाखाएं मत काटो अगर तो मुझे छोड़ दो तब मैं तुम्हें एक सुनहारा सेब दूंगा इस्तेमाल करें समय सहमत हो क्या लेकिन उसके मन में लालच हुआ उसे पेड़ को धम्मकी दिखी अगर हमने ज्यादा सेव नहीं दिया तो वह पूरा धड़ काट देगा

ऐसे में जादुई पेड़ बड़े भाई को सेब देने के बजाए उसके ऊपर सैकड़ों सुयों की बौचर कर दी इससे बड़े भाई दर्द के मारे जमीन पर लेट कर रोने लगा

अब दिन धीरे-धीरे ढलने लगा वही छोटे भाई को चिंता होने लगी लेकिन वह अपने बड़े भाई की तलाश में जंगल चला गया उसने इस्तेमाल किए पेड़ के पास बड़े भाई को दर्द में पड़ा हुआ पाया जिसके शरीर पर सेकडो सूइया चुभी थी उसके मन में दया मैं बा अपने भाई के पास पहुंचकर धीरे-धीरे हर सुई को प्यार से हटा दिया

यह सभी चीजें बड़ा भाई देख रहा था और यूज अपने पर गुस्सा ए रहा था आप बड़े भाई ने उसके साथ बुरा बर्ताव करने के लिए छोटे भाई से माफी मांगी और बेहतर होने का वादा किया पेड़ ने बड़े भाई के दिल में आए बदलाव को देखा और उन्हें वह सब सुनहरा सेफ दिया जितना सुरक्षित दिया जितना आगे चलकर जरूरत होने वाली थी

सिख

इस कहानी से हमें यह सिख मिलाती है कि हमेशा सभी को दयालु बनाना चाहिए क्योंकि ऐसे लोगों को हमेशा पुरस्कार किया जाता है

Leave a Comment