ATM मशीन से पैसे कैसे ट्रांसफर करें। जानिये आसान तारिका

आज मैं आपको बताता हूं एटीएम मशीन से पैसे ट्रांसफर कैसे करें हिंदी में क्या आपके भी दोस्त या परिजन बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं आज के पोस्ट में हम आपको इसका सबसे आसान तारिका बताए जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ऊपयोगी होगा आज तकनीक में इतना विकास कर लिया है की आप बिना बैंक जाए अपने डेबिट कार्ड से दसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सक्ते हैं यह उतना ही आसान है जितना एटीएम से पैसे निकलना से आइए जाने की एटीएम के द्वारा हम पैसे ट्रांसफर कैसे करें बहुत ही आसान तारिका से

ATM मशीन से पैसे ट्रांसफर कैसे करे?

हम आपको एटीएम से पैसे ट्रांसफर करने का तारिका बताने जा रहे हैं यहां हम आपको एसबीआई के एटीएम की प्रक्रिया बताते जा रहे हैं जो की सबसे आसान मानी जाती है यहां आपको कुछ ही चीजों का ध्यान रखना है जैसा कि आप एसबीआई में है तो आपको एसबीआई के ही एटीएम मशीन में जाना होगा आपका खाता पीएनबी है तो आपको अपने पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन में जाना होगा

अगर आप जिस भी खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाह रहे हैं आपको हमारे खाते एक ही बैंक में होना चाहिए उदाहरण के तौर पर अगर आप एसबीआई में है तो आप जिस खाते में भी transfer चाहते हैं उसे खाता भी एसबीआई बैंक में ही होना चाहिए

  1. सबसे पहले अपने एटीएम के साथ जिस भी खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका खाता नंबर लिख कर रख ले उसके बाद आपके बैंक के एटीएम में जाएंगे
  2. कार्ड को मशीन में डालने के बाद में आपके सामने स्क्रीन में कई सारे विकल्प नजर आएंगे आपको ट्रांसफर पर क्लिक करना होगा
  3. इसके बाद आपको अपने एटीएम में चार अंक का पिन नंबर इंटर करना होगा
  4. अब आपको खाता आधारित स्थानांतरण पर क्लिक करें
  5. अब आपसे पूछेगा की आपका अकाउंट सेविंग है या करंट आप जिस भी अकाउंट के हैं आपको उस में क्लिक करना होगा
  6. इसे बाद आपको जिस भी एसबीआई अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है उसका खाता नंबर इंटर करना होगा
  7. खाता नंबर डालने के बाद confirm पर क्लिक करना होगा यहां आपको कन्फर्म करने के लिए अकाउंट नंबर इंटर करने के लिए सही पर क्लिक करना होगा
  8. इस्के बाद आपके खाते no.डालने के लिए कहां जाएगा जहां आप पैसे डालना चाहते हैं या पैसा भेजना चाहते हैं इतने पैसे इंटर करने के बाद कन्फर्म पर क्लिक करना होगा

इस्के बाद में एटीएम मशीन थोड़ी सी प्रक्रिया करेगा और आपके सामने स्क्रीन में आपका बैलेंस दिखने के लिए पूछेगा जिससे आप yes या no कर सकते हैं क्लिक करते ही आपका लेंन देन सक्सेसफुल हो जाएगा के बाद आप जीतना भी राशि यहां मशीन में इंटर किया था वह सामने वाले व्यक्ति के खाते में चला जाएगा

अब आप जान गए होंगे की एटीएम मशीन से पैसे ट्रांसफर कैसे करना है कुछ कुछ आसान स्टेप फॉलो करें आप किसी के भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं भारत यह सुविधा को लॉन्च हुए काफ़ी साल हो गए लेकिन जानकारी के अनुभव में बहुत ही कम लोग इस्का इस्तेमाल करते हैं अब इंटरनेट की मदद लेते हैं लोग इसका उपयोग करना सिख रहे हैं उम्मिद करते हैं की आपको भी इस post से मददगार सबित होगी और आप भी अपने किसी भी दोस्त या परिजन को सरलता से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

माचिस या दियासलाई के बारे में रोचक जानकारी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.