COMPUTER FORMAT KARNE KA SABSE ASAAN TARIKA कंप्यूटर फॉर्मेट करने का सबसे असान तरीका!

HOW TO FORMAT COM

हेल्लो दोस्तों SMART COMPUTER में आप का स्वागत है आज आप सीखेंगे की कंप्यूटर या लैपटॉप को फॉर्मेट कैसे करते है?

कभी कभी हमारे कंप्यूटर में वायरस आजाने के कारण कंप्यूटर धिमी गति से काम करने लगता है, और कंप्यूटर में रखे फाइल भी डिलीट भी होने लगता है और कंप्यूटर हैंग भी करने लगता है ऐसे परस्तिथि में कंप्यूटर को फॉर्मेट करना ही पड़ता है, अगर आपके कंप्यूटर में भी ऐसा ही हो रहा है तो आपके अब परेसान होने कि जरुरत नहीं है आज इस पोस्ट में आपको बहुत ही असान तरीके से कंप्यूटर को फॉर्मेट करने का स्टेप बताने जा रहे हैं |

कंप्यूटर फॉर्मेट करने के लिये आपके पास क्या-क्या होना चाहए ?

कंप्यूटर को फॉर्मेट करने के लिये आपके पास कुछ जरुरी चीजों का होना बहुत ही अवेशक है,जिसके सहैता से आप अपने कंप्यूटर को आसानी से फॉर्मेट कर सकें |

कंप्यूटर फॉर्मेट करने के लिए bootable pendrive कैसे बनाये

  • आप के पास Bootable Pen Drive होना चाहए,Bootable Pen ड्राइव कम से कम 4 GB का होना चाहए |
  • या फिर Windows Operating System का CD/DVD होना चाहए!

कंप्यूटर फॉर्मेट करने से पहले अपनेकंप्यूटर का सारा इम्पोर्टेन्ट डाटा का बैकअप जरुर रख लें क्यंकि आपके C ड्राइव में रखे सारा डाटा डिलीट हो जाता है इस लिये अपने कंप्यूटर के Downloads, Documents , Pictures, और Desktop में रखे सरे फाइल folder को आप किसी पेन ड्राइव में बैकअप ले कर रख लें, अगर कंप्यूटर के सारे ड्राइव को फॉर्मेट करना है तो फिर आपको कंप्यूटर से सभी ड्राइव के डाटा डाटा को किसी एक एक्सटर्नल हार्डडिस्क में backup रख लें नहीं तो डाटा डिलीट होने के बाद वापस मिलपाना काफी मुस्किल हो जाता है |

कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करते है

आये जानते हैं कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करते हैं ?

Step 1. Bootable पेन ड्राइव को कंप्यूटर के USB पोर्ट से कनेक्ट करें और कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें |

Step 2. उसके बाद keyboard से boot key (F12) को दबाते रहे जब तक BIOS Setup ओपन ना हो जाएगा |

(हर कंपनी का कंप्यूटर लैपटॉप का BIOS सेटअप ओपन करने का अलग अलग key हो सकता है आप ये ध्यान रखें)

Step 3. उसके बाद boot आप्शन में जा के First boot Device में Removable Devices को सेलेक्ट करें (अगरCD/DVD से फॉर्मेट कर रहे हैं तो CD-ROM Drive को फर्स्ट boot डिवाइस में सेलेक्ट कर के रखें उसके बाद F10 दबा के save & exit कर दें| उसके बाद आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होने लगेगा |

Step 4. उसके बाद आपके स्क्रीन में press any key दिखाई देगा आपको अपने keyboard से कोई भी एक key दबा देना है |

Select Language

Step 5. उसके बाद आपको भाषा सेलेक्ट करने का option आएगा अपने भाषा को सेलेक्ट करें और Next में क्लिक करें

Install Now

Step 6. उसके बाद Install now में क्लिक करें Windows सेटअप स्टार्ट हो जाएगा

Step 7. उसके बाद आपसे product key माँगा जाएगा अगर आपके पास product key है तो डालें नहीं है तो Skip में क्लिक करें

Step 8. उसके बाद license terms को एक्सेप्ट करने का option आयेगा उसमे I accept the license terms को tick कर के Next पर क्लिक करें

Step 9. उसके बाद अपग्रेड और कस्टम का option आयेगा इसमें आप कस्टम में क्लिक करें

Step 10. उसके बाद आपको where do you want to install windows? ka option दिखाई देगा

जिसमे आपके कंप्यूटर के ड्राइव्स दिखाई देंगें अब आपको C ड्राइव को सेलेक्ट करें और फॉर्मेट में क्लिक करें और Next में क्लिक करें

Windows Install होना स्टार्ट हो जाएगा इस दौरान आपका कंप्यूटर बहुत बार रीस्टार्ट भी होगा तो आपको कुछ नहीं करना है |

Step 11. उसके बाद आपको user name और पासवर्ड create करने का option आएगा उसमे user name टाइप करें और पासवर्ड रखना है तो रख सकते है या फिर पासवर्ड में खली छोड़ दें |

उसके बाद वेलकम messages आएगा |

और उसके बाद बाद आपका डेस्कटॉप स्क्रीन आजायेगा |

बस हो गया आपका विंडोज इनस्टॉल |

दोस्तों आपको कैसा लगा ये पोस्ट हमें कमेन्ट में जरुर बतायें |

धन्यवाद………..!!!