बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या जो पहले से बिजनेस होता है उनको आगे बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन लेना चाहते हैं जिनके पास या तो अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए पहले से चालू किए गए बिजनेस को बड़ा करने के लिए पैसे की कमी होती है आप को अपने बिजनेस लोन ले सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बिजनेस लोन कैसे ले और इसे जूडी पुरी जानकारी आपको दी जाएगी
- बिजनेस लोन क्या है
- व्यापार ऋण के लाभ
- बिजनेस लोन के लिए कहां अप्लाई करें
- व्यवसाय ऋण प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड क्या है
- बिजनेस लोन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए
- बिजनेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
1.बिजनेस लोन क्या है
Business loan यानी व्यापार ऋण जो विशेष रूप से व्यवसायिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है आप यदी कोई दुकान होल्सल शॉप डिस्ट्रीब्यूटर और किसी भी प्रकार का अन्य बिजनेस शुरू करना चाहते हैं अपने बिजनेस को और बढ़ाना चाहते हैं तो आप बिजनेस लोन ले सकते हैं यदी आपके पास पैसे की जरूरत हो तो आप लोन के द्वारा इसे पूरा कर सकते हैं
बिजनेस के लिए जाने वाले फंड को Business loan कहते हैं जब कोई बिजनेस लोन होता है तो यह एक तरह का उधार होता है जिसे आपको एक निश्चित इंटरेस्ट के अनुसार लौटना पड़ता है
2.व्यापार ऋण के लाभ
- बिजनेस cash फ्लो बढ़ने के लिए
- तकनीकि उन्नयन के लिए
- बिजनेस के लिए नए उपकरण खरीदने के लिए
- seasonally कामगारों को काम पर रखने के लिए
- बिजनेस में नए टास्क पर काम करने के लिए
- वस्तु ऐसी या स्टॉक को बढ़ाने के लिए
- बड़े ऑर्डर के लिए रॉ मटेरियल खरीदने के लिए
- एक शहर से दूसरे शहर तक अपने बिजनेस को बढ़ोतरी करने के लिए
3.बिजनेस लोन के लिए कहां अप्लाई करें
बिजनेस की जरूर्तो को ध्यान में रखते हुए बिजनेस लोन लेना चाहिए इसके लिए बिजनेस लोन को तीन कारकों के आधार पर विभाजीत किया गया है
- सरकारी योजना के तहत बिजनेस लोन
- बैंक से ऋण
- महिला उद्यमी के लिए बिजनेस लोन योजना
सरकारी ऋण योजना
पिछले कुछ वर्षों में माइक्रो लघु और मध्यम इंटरप्राइजेस बिजनेस सेक्टर भारत के अर्थव्यवस्था का सबसे गतिशिल सेक्टर सबित हुआ है जिसे MSME(Minister Of Micro Small and Medium Enterprises) कहते हैं और यह भारत सरकार के अंतरगत आता है जो कि कोई विभाग राज्य सरकार और स्टॉक होल्डर्स कोपरेशन के साथ ही मौजूदा इंटरप्राइजेज को भी सपोर्ट करता है
भारत सरकार द्वारा छोटे बिजनेसमैन और नए स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजना बनाई गई है जिसके द्वारा कोई भी उम्मीदवार लोन ले सकता है
- Mudra loan scheme (मुद्रा ऋण योजना)
- Stand up India scheme (स्टैंड अप इंडिया योजना)
- coir udyami Yojana(कॉयर उद्यमी योजना)
- Bank credit facilitation scheme(बैंक क्रेडिट सुविधा योजना)
- Market Development Assistant Scheme
- National Bank of for Agriculture and Rural Development
बैंक से ऋण
भारत में उनके लिए विभिन प्रकार के बिजनेस लोन उपलब्ध किये गए हैं
- Term loan (सावधि ऋण)
- Working capital loan (वर्किंग कैपिटल लोन)
- Startup loan
- Invoice financing (चालान वित्त)
- Overdraft
- Business Loan for Women(महिलाओं के लिए बिजनेस लोन)
महिला उद्यमी व्यवसाय ऋण योजना
खासतौर पर महिला को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कई सारी लोन योजना दी जाति है जो इस प्रकार है
- Dena Shakti scheme
- Udyogini scheme
- Cend Kalyani scheme
- Mahila udyam Nidhi scheme
- Bhartiya mahila Bank business loan
- Stri Shakti package for women enterprises
- Annapurna scheme
4.व्यवसाय ऋण प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड क्या है
हर तरह का सर्विस सेक्टर की मैन्युफैक्चरिंग ट्रेडिंग इस योजना के अंतरगत लोन मिल सकता है चाहे वह शहरी क्षेत्र में हो या ग्रामीण क्षेत्र में आप इसमें शामिल हो सकते हैं इस योजना के तहत कर्ज के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसेhttps://mysmartcomputer.com/%E0%A4%9F%E0%A5%89%E0%A4%AA-10-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF-%E0%A4%89%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%AE%E0%A5%80success-stories-of-indian-enterpreneur
- सेवा क्षेत्र की इकाइयाँ दुकानदार
- फल और सब्जी विक्रेता
- truck operator
- खाद्य सेवाएं
- मरमत की दुकान
- मशीन प्रचालक
- लघु उद्योग
5.बिजनेस लोन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए
Enterprises Business जो मैन्युफैक्चरिंग ट्रेडिंग और सर्विस सेक्टर से जुड़े हैं कम से कम 51 प्रतिशत की शेयर होल्डिंग और कंट्रोलिंग स्टेट या SC/St महिला उद्यमी के पास हो तो लोन लेने वाले किसी भी बैंक से लोन कंपनी के साथ कोई पेमेंट में डिफॉल्ट नहीं हो तो वह योजना में लोन प्राप्त कर सकता है।
- Self employed businessman and professionals bank ऋण ले सकता है
- लिमिटेड या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं
- मैन्युफैक्चरिंग रिटेलर या सर्विस प्रोवाइडर लोन ले सकते हैं
- ऋण उम्मीदवार की उम्र 21 से 65 साल की होनी चाहिए
- बिजनेस कम से कम तीन साल तक की egjistants में होनी चाहिए
- बिजनेस में पिछले 2 सालो में प्रॉफिट हो रहा ऐसा होना चाहिए
- बिजनेस में टर्नओवर लगभग 40 से 50 लाख सलाना होनी चाहिए
- कम से कम प्रॉफिट एक से दो लाख तक होना चाहिए
6.बिजनेस के लिए कर्ज में डॉक्यूमेंट कौन-कौन सी होनी चाहिए
लोन लेने के लिए बहुत सारे डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है जो निम्नालिखित है
1.सरकार योजना के तहत कर्ज लेने के लिए जरूरी दस्तवे
- जीएसटी नंबर
- आयकर की जानकारी पिछले 3-5 साल की
- पिछले 6 महिनों के बैंक स्टेटमेंट
- जिस तरह का कर्ज लेना चाहते हैं उसका विवर्ण
- पार्टनरशिप फर्म के डायरेक्टर एंड पार्टनर्स की जानकारी
- इ-KYC के लिए निजी आईडी पता प्रमाण परिसर प्रमाण आधार नंबर आदि
2.बैंक से कर्ज लेने के लिए जरूरी दस्तावेजhttps://www.icicibank.com/Hindi/Personal-Banking/loans/personal-loan/business-instalment-loan.html
- ITR विवरन
- बैंक statement
- व्यापार का प्रमाण
- अभ्यास का प्रमाण पत्र
- आवेदक का नवीनम तस्वीर
- आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- कंपनी पंजिकरण प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- एकमात्रा के मालिक घोषना
- साझेदारी विलेख प्रतिलिपी
- एसोसिएशन का ज्ञान और लेख के प्रति
3.Women entrepreneurs yojna के तहत ऋण कैसे ले
*पहचान प्रमाण-आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट
*निवास प्रमाण पत्र-राशन कार्ड आधार कार्ड और पासपोर्ट
*निवास प्रमाण- लैंडलाइन बिल पानी का बिल
*आय प्रमाण पत्र-बैंक statement
*वित्तिया दस्तवेज-आईटीआर लाभ और हानि विवरण
7.Business ke liye Loan के लिए Apply कैसे करें
बैंक से बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरिको से अप्लाई किया जा सकता है।यदी बैंक आपको ऑफलाइन लोन के लिए सुविधा देती हो तो तो सबसे पहले उनकी वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले
आवेदन पत्र यानी आवेदन पत्र में सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरे और अपने फॉर्म का वेरिफिकेशन के लिए डालेंगे और यदी लोन के लिए आवश्यक योग्यता मेल खाती है तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और थोड़ी ही दिन में आपको लोन का अमाउंट मिल जाएगा
ऑफलाइन तारिके से बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए
- पहले मैं आपको बैंक शाखा में जाए और एप्लीकेशन फॉर्म भरे
- जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ फॉर्म में अटैच करें
- बैंक आपको सभी दस्तावेज़ों को सत्यापित करेगा।
- लोन के पात्रता मानदंड का मिलान होता है.तो लोन अप्रूव हो जायगा।
- थोड़े ही दिनों में आपका लोन आ जाएगा
बिजनेस लोन को ब्याज दरें आपके बिजनेस का सलाना टर्नओवर बिजनेस कितने टाइम से चल रहा कितने लोग लोन के लिए अप्लाई करें ऋण चुकाने की छमता होती है जितना amount होता है ब्याज रेट उतना ही कम होती है
बिजनेस लोन के बारे में मैंने आपको बहुत शानदार तारिके से बताया है।उम्मीद करते हैं कि मेरा ये पोस्ट आपके लिए मददगार होगा।