How To Type Hindi in Computer ?

हेल्लो दोस्तों mysmartcomputer में आज आप सीखेंगे की कंप्यूटर या लैपटॉप में असानी से हिंदी टाइपिंग कैसे करते है, दोस्तों हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप को कंप्यूटर या लैपटॉप में एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा जिसे आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है !

दोस्तों आज के टाइम में हिंदी टाइपिंग करना बहुत लोगो को नहीं आती क्यों की हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में Keyboard में इंग्लिश से लिखा हुआ होता है ऐसे में हिंदी टाइपिंग करना मुस्किल हो जाता है, पर मै आज आप को एक सॉफ्टवेर के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके माध्मायम से आप अपने लैपटॉप या कंप्इयूटर असानी से हिंदी में लिख सकते है उस सॉफ्क्रोटवेर का नाम माइक्रोसॉफ्ट इंडिक टूल्स है इस सॉफ्टवेर से आप बहुत ही आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते है

चलये जानते है इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप निचे दिए गये Download लिंक में क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं !

आप को जो भी language में टाइप करना है उस लैंग्वेज को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करें और इस्तेमाल करें! पर मै आप को आज हिंदी में टाइपिंग बताने जा रहा हूँ पर आप कोई भी भाषा को इनस्टॉल कर के उस भाषा में आसानी से टाइप कर सकते है दोस्तों आप इंग्लिश में टाइप करेंगे तो आप को हिंदी में भी टाइप होते जायेगा !

Example-

image edited

micro soft indic input tools आप को 32 bit या 64 bit दोनों में चला सकते है आप इसका इस्तेमाल करें और आसानी से हिंदी टाइपिंग करें अगर आप को हिंदी में टाइपिंग करने में कोई समस्या होती है तो आप हमें कमेन्ट कर के पूछ सकते है !

Microsoft Indic input tools download करने के लिए Download बटन में क्लिक करे !

 

1 thought on “How To Type Hindi in Computer ?”

Leave a Comment