journalism क्या है?और पत्रकार कैसे बने।
journalism क्या है?और पत्रकार कैसे बने।
आप अगर मीडिया में अपना कैरियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए पत्रकारिता अच्छा विकल्प है इस फील्ड में काम करने के साथ-साथ आप अन्य जगहो पर घूमने के साथ न्यूज पोर्टल शुरू करने का मौका मिल जाता है जिसे आप एक अच्छी नौकरी के साथ एक्स्ट्रा इनकम के स्ट्रोक बना सकते हैं, आईये जानते हैं विस्तार से कि पत्रकारिता क्या होता है और पत्रकार कैसे बन सकते हैं टीवी में समाचार दिखने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा भी का अन्य मीडिया है जो की जानकारी लोगो तक पहुंचते हैं journalism के क्षेत्र में कैरियर बनाना बहुत आसान है क्योंकि इंटरनेट के जरीये में पत्रकारिता लोगों के लिए और भी बेहतर प्लेटफॉर्म है जिन पर इससे संबंध काम किया जा सकता है
आज के समय में भारत पत्रकार और मीडिया के क्षेत्र में काफ़ी तेजी से बढ़ते देशो में से एक है जहां पर तकरीबन 900 से ज्यादा निजी समाचार निजी टीवी चैनल है जो पत्रकारिता करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत सारे अवसर और जॉब्स की सुविधा प्रदान करते हैं डिजिटल मीडिया एप्लीकेशन डिजिटल समाचार पत्रकारिता के फील्ड में कई कैरियर विकल्प की संभावनायें होती हे
journalism क्या है
jounalism हिंदी अर्थ पत्रकारिता होता है जिस अखबार और पत्रकार के लिए समाचार पत्र एकत्रित्त करने और लिखने या टेलीविजन पर समाचार के बारे में बात करना शामिल होता है
पत्रकारिता का मतलब होता है कोई भी समाचार लोगों तक पहुचाना पत्रकारिता में देश के विभिन्न मुद्दा दैनिक समाचारपत्र अन्य जानकारी एकत्रित करके टीवी और न्यूज चैनल न्यूज पेपर आदि में डालना जो व्यक्ति पत्रकारिता करता है ये पेसे से जुड़ा होता है पत्रकार कहां जाता है जो व्यक्ति मीडिया स्टूडियो में बैठक टीवी में न्यूज पाता है या सुनता है उससे न्यूज एंकर कहते हैं जो व्यक्ति घाटनास्थल पर ज जाकर फील्ड में पुरी जानकारी एकट्रिट करता है यूज न्यूज रिपोर्टर कहते हैं जो व्यक्ति घाटनास्थल पर फोटो और वीडियो बनाता है उससे कैमरामैन कहां जाता है यह सब पत्रकार के अंतरगत ही आते हैं पत्रकारिता में कुछ अन्य व्यक्ति होते हैं जैसे संपर्क वीडियो संपर्क न्यूज प्रोड्यूसर मीडिया कर्मी आदि सभी भी पत्रकारिता का हिस्सा होते हैं
journalist कैसे बनेhttps://mysmartcomputer.com/wp-admin/post.php?post=3834&action=edit
एक पत्रकार बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा के मुख्य रूप से अंग्रेजी के साथ कोई भी स्ट्रीम ले सकते हैं पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए आपको 50% या 45 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है 12 विन के बाद स्टूडेंट और कम्युनिकेशन या जनरल डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं स्नातक डिग्री पत्रकारिता और जनसंचार भारत में पत्रकारिता बनने के लिए प्रमुख कोर्स हैं
उद्योग मीडिया डिजिटल मीडिया
योग्यता एक उम्मेदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड है 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास करने के बाद पत्रकारिता के लिए आवदेन कर सकते हैं
प्रवेश परीक्षा ग्रेजुएशन के लिए आपको DUET,IPU,JMIEE,SET,OET और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए IIMC,XIC,OET,ACJ,AUCET,AMUEE,MASCOM
औसत वेतन एक पत्रकारिता आसान से 250000 से 350 हजार तक शुरुआती औसत वेतन प्राप्त कर सकता है
यदी कोई छात्र पत्रकारिता बन्ना चाहता है तो निम्नालिखित बातो को ध्यान देना जरूरी है जैसे
- पत्रकार बनने के लिए कुछ स्किल्स की जरुरत होति है यदी आप भाषा की अच्छी पकड़ है तो अच्छा लेख कर सकते हैं आप एक खोजही दिमाग वाले इंसान हैं तो आप पत्रकारिता को अपने कैरियर के तौर पर खोज सकते हैं
- सामान्यवाद में करियर बनाने के लिए आपको अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान जैसे विषय आपकी स्किल और सोचने की क्षमता को बढ़ा सकती है।
- पत्रकारिता के कोर्स के लिए कैसे कॉलेज को चुने जो आपके फीस आपके लिए वहनीय हो।इसके अलावा कॉलेज के सदनों की योग्यता और वाहन पढ़ने वाले छात्र को प्रदान की जाने वाली सुविधा और अवसर पर अपनी नजर डालें
- ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर के प्रति गंभीर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि ग्रेड जॉब प्राप्त करने में मैने रख और जितना संभव हो पाए अपने ज्ञान और स्किल को बढ़ाने की कोशिश करे
journalism का कोर्सhttps://vijaysolution.com/journalism-courses-how-to-become-a-journalist/
स्टूडेंट जर्नलिज्म डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं या ग्रेजुएशन के बाद वे पत्रकारिता संचार में मास्टर कोर्स भी कर सकते हैं डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा भी कर सकते हैं जो विशेष रूप से पत्रकारिता में नौकरी के लिए प्रशिक्षित करता है
- पत्रकारिता में डिप्लोमा-2 साल का डिप्लोमा कोर्स
- पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा-ग्रेजुएशन के बाद एक साल का डिप्लोमा कोर्स
- बीए पत्रकारिता -bachelor of journalism and mass communication 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स
- एमए पत्रकारिता master of arts in journalism-2 साल का ग्रेजुएशन कोर्स
- एमजेएमसी कोर्स master of journalism and mass communication-2 साल का कोर्स
दोस्तो आज मैंने आपको बताया कि पत्रकारिता क्या है पत्रकारिता कैसे बने इसके लिए आपको अपने पढाई में फोकस करना होगा इस लेख में मैं आपको पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपको कुछ पूछना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे