लम्पी त्वचा रोग के वायरल संक्रमण है जो संक्रमित पशुओं से अन्य: पशुओं में तेजी से हो रही है जिससे देशभर में काफ़ी जानवरों की मौत हो गई है क्या वायरस से इंसानों का कोई खतरा हैआजकल देश में खास्कर राजस्थान गुजरात में 10 अलग अलग राज्यों में है जनलेवा बिमारी का संक्रमित हो चुका है यह एक ला इलाज बिमारी है जिसका अभी तक कोई भी एंटीडोट नहीं तैयर किया जा सका
Lumpy virus क्या है?https://mysmartcomputer.com/wp-admin/post.php?post=2675&action=edit
लम्पी वायरस जनवरों में पाई जाने वाली एक जानलेवा बिमारी है यह बिमारी दुधारू पशुओं में पाई जा रही है यह ज्यादातर गाय में देखने को मिल रही है इससे संक्रमित होने वाले हजारो पशुओं की मौत हो गई लम्पी वायरस के संपर्क में आने वाले अन्य पशु भी इसके शिकार होते जा रहे हैं इस्का कोई अभी तक इलाज नहीं आया है इसका इलाज सिर्फ लक्षणों के आधार पर ही किया जा सकता है
क्या lumpy वायरस इंसान को संक्रमित कर सकता है
लम्पी वायरस पशुओं में कहर बन कर टूट रहा है देश में अब तक 70000 पशु लम्पी त्वचा रोग की चपेट में आ कर मर चुके हैं राजस्थान ,यूपी, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में इस्का प्रकोप सबसे ज्यादा है विशेषज्ञ के मुताबिक लम्पी एक वायरल संक्रमण है जो संक्रमित पशुओं से अन्य पशुओं में तेजी से बढ़ रही है लम्पी वायरस खून चुस्ने वाले कीड़ा मच्छर की कुछ प्रजातियों और पशुओं के कीट से फेलता है
क्या इंसानों को लम्पी वायरस का खतरा है
लम्पी वायरस से इंसानों को संक्रमण होने का कोई मामला सामने नहीं आया है यह वायरस जानवरों के लिए घातक होता है लेकिन इंसानों को इसका खतरा ना के बराबर होता है हलंकी लोगों को संक्रमित पशुओं से थोड़ी दूरी बरत्नी चाहिए लम्पी वायरस की वजह से जानवरों की त्वचा पर जगह जगाह निशान बन जाते हैं और सही समय में इलाज ना होने पर इनकी मौत हो जाती है ये बिमारी गाय भैंस भेड़ और बकरी में तेजी से फेल होती है
इन तारिकों से खुद को करे सुरक्षितhttps://www.sciencedirect.com/topics/medicine-and-dentistry/lumpy-skin-disease-virus
लम्पी वायरस संक्रमित होने वाले पशुओं को दुसरे पशुओं से अलग कर दे इसे टच करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोए आप अपने हाथों में सैनिटाइज भी कर सकते हैं कोषिश करें की आप अपने हाथों को जानवरों की स्क्रीन पर ना लगायें इससे या बिमारी फेलने का खतरा कम हो जाता है और जानवरों के साथ उनके आस-पास रहने वाले लोग भी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे समय रहते पशुओं का देखभाल की जाए तो इस बिमारी से बचाव किया जा सकता है लम्पी वायरस कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से जुझने के बाद स्थिति कुछ सामान्य होना शुरू हुई थी की अब बेजुबान जनवरों पर लम्पी बिमारी जैसी बिमारी का कहर टूट पड़ा है आजकल देश में खास्कर राजस्थान गुजरात में 10 अलग अलग राज्यों में है जनलेवा बिमारी का संक्रमित हो चुका है यह एक ला इलाज बिमारी है जिसका अभी तक कोई भी एंटीडोट नहीं तैयर किया जा सका
Lumpy virus के लक्षण
- लम्पी वायरस से संक्रमित पशुओं को संक्रमित के बाद तेज बुखार बना रहता है
- दूध की मात्रा में कमी आ जाती है
- पशुओं की खाल कठौर बन जाते हैं
- पशुओं के जोड़े में सुजन और लंगड़ापन आता है
- वजन में कमी आती है
- पशुओं का लार बहाना आंख नाक से पानी इसके मुख्य लक्षण में से एक है
लम्पी वायरस उपचार
- अगर कोई संक्रमित पशु हो तो अन्य पशुओ से अलग रखना चाहिये
- पशु जो स्थान में रहते हैं साफ रखें
- मक्खी मच्छर आदि को खतम करने के लिए घरेलु उपयों का प्रयोग करे
- समय-समय मैं आस-पास किटनाशक दावायों का प्रयोग करे
- संक्रमित पशुओं पर वैक्सीन लगवाएं
- पशुओं को मल्टी विटामिन की दवैया भी दी जा सकती हैं जिस्से उनकी इम्युनिटी बढे
आज इस लेख में आपने लम्पी वायरस के बारे में जानकारी पढ़ी उम्मिद है की आपको मेरी यह जानकरी उपयोगी लगी होगी अगर आपको इसी तरह की जानकारी लेने वाली हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं